चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति के चौथे अधिवेश ने 9 तारीख को पेइचिंग में अपनी तीसरी बैठक बुलाई।इसमें 16 राष्ट्रीय सलाहकारों ने अपने-अपने भाषण में सामाजिक कार्य के विकास के लिए अधिक निवेश करने और खाद्य सुरक्षा की ठोस गारंटी करने तथा सामाजिक प्रबंधन को नया करने की अपील की।
जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष चा छिंग-लिंग ने भी बैठक में भाषण दिया।सम्मेलन के अन्य अनेक सदस्यों ने कहा कि लम्बे अरसे से चीन में सामाजिक कार्य आर्थिक कार्य के मुकाबले कमजोर रहा है।इस स्थिति को सुधारने के लिए विभिन्न स्तरों की सरकारों को चाहिए कि वे सामाजिक कार्य में निवेश ज्यादा करें,सार्वजनिक सेवा-व्यवस्था में सुधार लाएं,चिकित्सा व पेंशन-व्यवस्था को परिपूर्ण बनाएँ,महिलाओं व किसानों के अधिकारों व हिसों की रक्षा पर जोर दें और खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करें,ताकि आम लोगों को ठोस लाभ मिल सके।