चीनी रिहाय़ली मकान,शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय के उपप्रभारी छी ची के अनुसार चीन निम्न आय वाले वर्ग के लिए संस्ते व सुरक्षित मकानों के निर्माण के लिए वित्तीय व्यवस्था बनाने में तेजी लाएगा।
उन्होंने 9 तारीख को पेइचिंग में हुए एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन इस साल संस्ते रिहायशी मकान और 1 करोड़ झोंपड़ियों को हटाकर उन की जगह नए मकान बनाने की परियोजना शुरू करेगा,जिसमें कोई 12 खरब य्वान लगेंगे।केद्रीय सरकार और स्थानीय सरकारें मिलकर इस धनराशि को तैयार करेंगी।
इस साल चीनी रिहाय़ली मकान,शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय संस्ते रिहायशी मकानों,खासकर सरकारी किराए वाले रिहायशी मकानों के निर्माण के लिए वित्तीय संस्थाओं की मध्यावधि एवं दीर्धकालिक ऋण-नीतियां निश्चित करने को गति देगा।सरकारी भत्ता देने ,पूंजी-निवेश करने या ब्याज देने और बैंकों से ऋण लेने जैसे तरीकों से वित्तीय शक्ति बढाई जाएगी,इस के अनुरूप अनेक उदार नीतियां भी अपनाई जाएंगी।