चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की वार्षिक बैठक 3 तारीख को पेइचिंग में शुरू हुई। सी.आर.आई.के दक्षिण एशियाई श्रोताओं ने ई-मेल भेज कर या सी.आर.आई. की वेबसाईट पर संदेश छोड़ कर चीन की दो बैठकों पर ध्यान दिया है।
भारतीय श्रोता पाल गर्ग ने सी.आर.आई. की वेबसाईट पर लिखा कि मुझे चीन का तिब्बत पसंद है, मैं चीन की दोनों बैठकों में तिब्बत से संबंधित नीति पर ध्यान दे रहा हूँ।
नेपाली श्रोता दास श्रेष्ठ ने अपनी ई-मेल में चीन की दोनों बैठक के आयोजन पर बधाई दी। उन का कहना है कि आर्थिक परिवर्तन, सरकारी एजेंसी का सुधार, वित्तीय व्यवस्था में सुधार, मौसम परिवर्तन, जीविका का सवाल इस साल चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के प्रमुख विषय हैं। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों के प्रस्ताव से चीन सरकार आम जनता की मांग पर ज्यादा ध्यान देगी।
पाकिस्तानी श्रोता नज़ीर अहमद ने अपनी ई-मेल में कहा कि पिछली चीनी दो बैठकों में सुनिश्चित विकास लक्ष्य पूरा हुआ है। हम आशा करते हैं कि इस साल चीन का और तेज़ विकास होगा और चीन विश्व की शांति व विकास में और महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। (होवेइ)