अमेरिका की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 19 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ह्वाइट हाउस में वार्ता की। दोनों ने सक्रिय व चतुर्मुखी सहयोग वाले चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाने तथा समान दिलचस्पी वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय गर्म सवालों पर गहन रूप से चर्चा की।
इससे पहले ओबामा ने ह्वाइट हाउस में हू चिनथाओ का गर्मजोशी से स्वागत किया। चीन व अमेरिका के विभिन्न तबकों के सूत्रों ने स्वागत समारोह में भाग लिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने ह्वाइट हाउस में संक्षिप्त वार्ता की। चीनी उप प्रधान मंत्री वांग छी शैन व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बैडन आदि 6 वरिष्ठ नेताओं ने वार्ता में भाग लिया।
लगभग एक घंटे की वार्ता के बाद चीन व अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष अपने देश के आर्थिक, व्यापारिक, वित्तीय व राजनयिक आदि क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।
(श्याओयांग)