18 जनवरी की रात अमेरिका पहुंचने के थोड़ी देर बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने व्याइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा द्वारा आयोजित निजी रात्रि भोज में भाग लिया। दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका संबंधों में प्राप्त प्रगति की प्रशंसा की। दोनों पक्ष वर्तमान यात्रा के जरिए सकारात्मक व चतुर्मुखी चीन-अमेरिका संबंधों को और आगे बढ़ाने को तैयार हैं।
रात्रि भोज में ओबामा ने हू चिनथाओ की अमेरिका की वर्तमान राजकीय यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी वर्तमान यात्रा का उद्देश्य चीन व अमेरिका की जनता के बीच आपसी समझ व विश्वास बढ़ाना, दोनों देशों के बीच आवाजाही व आदान-प्रदान मजबूद करना, अहम अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर दोनों पक्षों का कारगर समन्वय बढ़ाकर चीन-अमेरिका संबंधों का एक नया अध्याय जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि वे राष्ट्रपति ओबामा के साथ 19 जनवरी को होने वाली वार्ता में चीन व अमेरिका के सहयोग पर चर्चा करने की प्रतीक्षा में हैं।
(मीनू)