Web  hindi.cri.cn
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ वाशिन्टन पहुंचे
2011-01-19 10:03:13
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 18 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचकर अमेरिका की राजकीय यात्रा शुरू की। हवाई अड्डे पर हू चिनथाओ ने एक लिखित भाषण में कहा कि सबसे पहले वे अमेरिकी जनता को नए साल की बधाई देते हैं और अमेरिकी जनता के प्रति चीनी जनता की शुभकामना देते हैं।


हू चिनथाओ का विशेष विमान स्थानीय समयानुसार 18 जनवरी के तीसरे पहर वाशिंगट के एनद्रुस हवाई अड्डे पहुंचा। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन, चीन स्थित अमेरिकी राजदूत जोन हुनस्मन दंपति, ह्वाइट हाऊस की राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी के एशियाई मामलात के वरिष्ठ प्रधान जेफ़ बादर आदि अमेरिकी अधिकारियों एवं अमेरिका स्थित चीनी राजदूत चांग यैईश्वेई आदि ने हवाई अड्ड जाकर हू चिनथाओ का स्वागत किया।


हू चिनथाओ ने हवाई अड्डे पर एक लिखित भाषण देते में कहा कि प्रशांत सागर चीन व अमेरिका दोनों देशों की मित्रता में बाधा नहीं डाल सकता है। चीन व अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 32 वर्षों में दोनों पक्षों के प्रयास में चीन व अमेरिका के संबंध आम तौर पर अच्छे विकास की प्रवृत्ति को बरकरार रखा गया है। हाल में अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में गहरा व जटिल परिवर्तन आ रहे हैं। चीन व अमेरिका के बीच समान कल्याण विस्तृत किया जा रहा है, समान कर्त्तव्य प्रगाढ़ हो रहा है और दोनों के बीच सहयोग का और उज्जवल भविष्य भी है। उनकी वर्तमान अमेरिका यात्रा का मकसद आपसी विश्वास को मजबूत करना, मैत्री मज़बूत करना, सहयोग गहरा करना और 21वीं शताब्दी में सक्रिय व चतुर्मुखी सहयोग वाले चीन-अमेरिका संबंध को निरंतर आगे विकसित करना है। चीन अमेरिका के साथ आपसी सम्मान व लाभ एवं समान उदार के आधार पर सक्रिय रूप से चीन व अमेरिका के संबंध का विकास करने और विभिन्न देशों के साथ चिरस्थायी शांति एवं समान समृद्धि वाली सामंजस्यपूर्ण दुनिया की रचना करने को तैयार है।
(श्याओयांग)

 

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040