अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर अमरीका यात्रा के लिए चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ 18 जनवरी को पेइचिंग से रवाना हुए।
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार चार दिवसीय यात्रा में हु चिन थाओ का पहला पड़ाव वाशिन्टन होगा। चीन और अमरीका के नेता दोनों देशों के संबंधों और समान रुचि वाले अंतर्रष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर वार्ता करेंगे। श्री हु चिन थाओ अमरीकी संसद के कुछ प्रमुख सदस्यों से मुलाकात करेंगे और अमरीकी विभिन्न जगतों के लोगों के साथ संपर्क करेंगे। इस के बाद हु चिन थाओ शिकागो की यात्रा करेंगे।
इस साल चीन और अमरीका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है, और 21वीं शताब्दी के दूसरे दशक का पहला साल है, इसलिए चीन और अमरीका दोनों इस यात्रा को बड़ा महत्व देते हैं। अमरीकी पक्ष का कहना था कि अमरीका उच्चतम राजनयिक शिष्टाचार से जिस में भव्य स्वागत समारोह,सलामी तोप,भेंट-वार्ता और औपचारिक राजकीय भोज शामिल है, श्री हु चिन थाओ का स्वागत करेगा। (होवेइ)