चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने 17 जनवरी को बताया कि चीन ने आर्थिक व व्यापारिक पैमाने की दृष्टि से विश्व अर्थव्यवस्था में बडा योगदान किया है।चीनी मुद्रा रन मिन पी ने विश्व आर्थिक विकास में अपनी भूमिका निभायी है ,पर रन मिन पी का अंतरराष्ट्रीयकरण एक अपेक्षाकृत लंबी ऐतिहासिक प्रक्रिया होगी ।
हु चिन थाओ ने उसी दिन अमरीकी अखबार वाल स्ट्रीट और वाशिंटन पोस्ट के साथ लिखित साक्षात्कार में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के निपटारे के लिए चीन सीमा पार व्यापार व पूंजी निवेश में रन मिन पी के इस्तेमाल का परीक्षण कर रहा है ,जिस का उद्देश्य व्यापार व पूंजी निवेश को और अधिक सरल बनाना है।सीमा पार व्यापार में रन मिन पी के बढते इस्तेमाल से जाहिर है कि ये कदम बाजार की मांग के अनुरूप है ।
हु चिन थाओ ने कहा कि अमरीकी डालर मुख्य अंतरराष्ट्रीय रिजर्व मु्द्रा है ।विश्व के कई महत्वपूर्ण वस्तुओं के व्यापार , निवेश व वित्तीय बाजार के कारोबार में अमरीकी डालर का इस्तेमाल होता है ।इसलिए अमरीका की मौद्रिक नीति का वैश्विक मुद्रा व पूंजी की तरलता पर बडा प्रभाव पडता है ।अमरीकी डालर की समुचित व स्थिर तरलता को बनाए रखा जाना चाहिए ।