Web  hindi.cri.cn
6 पक्षीय वार्ता की बहाली के लिए सकारात्मक कदम उठाएःहूचिनथाओ
2011-01-17 16:21:52

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 17 जनवरी को कहा कि चीन ने विभिन्न पक्षों से कोरियाई प्रायद्वीप के गैर नाभिकीयीकरण और पूर्वोत्तर एशिया में शांति व स्थिरता के लिए 6 पक्षीय वार्ता बहाल करने के उद्देश्य से सकारात्मक कदम उठाने की आशा बांधी है।

हु चिनथाओ ने उसी दिन अमेरिकी मीडिया को दिए अपने लिखित इंटरव्यू में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के पड़ोसी और जनवादी कोरिया व कोरिया गणराज्य का समान मित्र होने के नाते चीन बातचीत व विचार-विमर्श से कोरियाई प्रायद्वीप के सवाल को हर करने का समर्थन करता है।

हु चिनथाओ ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति तनावपू्र्ण हो गई।चीन ने संबंधित पक्षों के साथ मिलकर तनाव को कम करने और कोरियाई प्रायद्वीप की शांति बनाए रखने की अथक कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि जब विभिन्न पक्ष आपसी आदर करते हैं,समानता के आधार पर सलाह-मशविरा करते हैं और 6 पक्षीय वार्ता के जरिए संबद्ध साझे वक्तव्य का संतुलित क्रियान्वयन करते हैं, तो कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु सवाल को हल किया जा सकता है और इससे बढकर पूरे कोरियाई प्रायद्वीप व पूर्वोत्तर एशिया में शांति की स्थापना को बढावा मिल सकता है।(देव)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040