चीन की मीडिया और सर्वेक्षण संस्था द्वारा साझे रूप से चीनियों में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार चीनी लोगों की आमराय है कि चीन-अमरीका संबंध महत्वपू्ण हैं और स्थिर बने रहेंगे।
चाइना डेली और एक अनुसंधान परामर्शदात्री संस्था के इस संयुक्त काम में व्यापक चीनियों से चीन-अमरीका संबंधों के बारे में सवाल पूछे गए हैं।उन में से 90 प्रतिशत लोगों ने जबाव में कहा कि चीन-अमरीका संबंध अहम हैं।50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का मानना है कि चीन और अमरीका के बीच अच्छे संबंध बने रहना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
सर्वेंक्षण से यह भी पता चला है कि व्यापक चीनी लोग राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ की अमरीका-यात्रा पर ध्यान दे रहे हैं,करीब 60 प्रतिशत लोगों ने विचार व्यक्त किया कि चीन-अमरीका शिखर वार्ता द्विपक्षीय सवालों को सुलझाने और द्विपक्षीय विकास को बढावा देने जैसे क्षेत्रों में कारगर होगी।
यह सर्वेक्षण पेइचिंग,शाँगहाई,क्वांगचो और ऊहान आदि 7 प्रमुख शहरों में टेलिफान के जरिए कराया गया है।