Web  hindi.cri.cn
एक इटालवी पर्यटक को चीन में आये हुए 20 साल
2010-10-13 10:21:42

इटालवी पर्यटक गाबोलेरा ने अपना चीनी नाम थांग युन रखा , क्योंकि उसे चीन के थांग राजवंश काल की कविताओं से लगाव ही नहीं , बल्कि चीन की नद नदियों और पहाड़ों से अत्यंत प्रेम है , इसलिये वह चीन के अधिकतर छोटे बड़े शहरों के दौरे पर जा चुकी है , जिन में छंगतू , ल्हासा और शिआन ये तीनों शहर सब से पसंदीदा शहर ही हैं ।

छंतू शहर के दौरे की चर्चा में उस ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि छंतू शहर सचमुच आराम विश्राम शहर कहलाने लायक है , चाय घर छंगतू वासियों के जीवन में एक अभिन्न भाग बन गये हैं ।

ल्हासा के तेज विकास और नव निर्मित लम्बी चौड़ी सड़कों से एकदम प्रभावित हुई है । उस का मानना है कि ल्हासा शहर का विकास चीन के किसी भी भीतरी शहरों से अलग है , यहां पर गाढ़ी तिब्बती सांस्कृतिक विशेषता बनी हुई है।

गाबोलेरा के विचार में शिआन शहर एक प्राकृतिक ऐतिहासिक म्युजियम कहलाया जा सकता है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040