Monday   Sep 1th   2025  
Web  hindi.cri.cn
मैं रिटार्यर होने के बाद युन नान में जीवन बिताना चाहता हूं
2010-09-15 19:03:12

डेनिल जअंडर स्विट्जरलैंड संसद के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हैं ।उन्होंने चीन की राजधानी पेइचिंग और दक्षिण पश्चिमी चीन के युनान प्रांत के खुन मिंग शहर में चार साल काम किये ।युनान नान की सुंदर दृश्य से उन पर गहरा प्रभाव पडा ।उन्होंने हाल ही में हमारे संवाददाता के साथ हुई बातचीत में कहा कि रिटार्यर होने के बाद वे युनान के अर हाइ में बाकी जीवन बिताना चाहते हैं ,क्योंकि वहां खूबसूरत बर्फीली पहाड और साफ साफ तालाब है ।

जअंडर वर्ष 1989 में पहली बार चीन आये ।स्विट्जरलैंड की सुरेज म्युनिसिपल सरकार की नियुक्ति से वे खुन मिंग शहर के एक विश्वविद्यालय में दो साल तक जर्मन भाषा पढाते थे ।खुन मिंग में बिताये गये दो साल जअंडर पर अविस्मर्णीय प्रभाव पडा ।अवकाश के समय वे इधर उधर घूमना पसंद करते थे ।सुंदर पुरानी इमारतें ,सुंदर थ्येन ची झील ,विशिष्ट अल्पसंख्यक रीति रिवाज और बौद्धिक संस्कृति ने मन मोहक किया ।इस के अलावा उन्होंने खुन मिंग में अनेक अच्छे दोस्त भी बनाये ।

उन्होंने बताया कि उन के एक देशबंधु ने अपनी चीनी पत्नी के साथ युन नान में एक स्विटजरलैंड की शैली वाली रेस्ट्रांट खोला और स्वर्ग में जैसा जीवन बिताते हैं ।जअंडर ने बताया कि वे रिटार्यर होने के बाद युन नान के अर हाइ में जीवन बिताना चाहते हैं ।वे वहां के लोग और प्राकृतिक दृश्य पसंद करते हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040