शी छांग शहर दक्षिण पश्चिमी चीन के सी छांग प्रांत में स्थित है ।शी छांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र चीन के तीन बडे अंतरिक्ष उड्डयन अड्डों में से एक है ।यहां चीन का सबसे बडा यी जाति बहुल क्षेत्र भी है ।यी छांग अपनी सुंदर प्राकृतिक दृश्य और विशिष्ट रीति रिवाज से अधिकाधिक पर्यटकों की नजर खींच रहा है ।
यी जाति के लोग अवकाश में गाना व वाद्य बजाना बहुत पसंद करते हैं।प्रेम में पडे यी जाति के युवाओं को गाना व संगीत से अपनी भावनाएं व्यक्त करना पसंद है ।
हुओ बा यानी मशाल त्योहार यी जाति का सबसे बडा त्याहोर है ।इस उपलक्ष्य में यी जाति के लोग परंपरागत पोशाक पहनकर दिन रात खुशियां मनाते हैं ।वे गाना गाते हैं ,नाचते हैं ,घुडसवारी प्रतियोगिता करते हैं ,कुश्ती करते हैं और तीरंदाजी करते हैं । इस दौरान सुंदरियों का चयन सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है ।