नास्चा एक रूसी लडकी है। उसका जन्म रूस की राजधानी मास्को में हुआ । आजकल वह मास्को के एक मिडिल स्कूल में चीनी भाषा पढ़ाती हैं ।हाल ही में उसने हमारे संवाददाता के साथ उसकी नजर में चीनी शहरों के बारे में एक बातचीत की । विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान नास्चा चीन में एक साल ठहरी थी ।उसने कहा कि चीन में बिताया गया एक साल उसके लिए अविस्मर्णीय रहा ,क्योंकि पढने के अलावा वह चीन के कई क्षेत्रों में घूमी ,जैसे पेइचिंग ,शांगहाइ ,वु शी ,सु चाओ ,हांग चाओ ,शी एन व इत्यादि । चीनी शहरों के अनुभवों की चर्चा करते हुए नास्चा ने सबसे पहले पेइचिंग का उल्लेख किया ।उसने कहा कि पेइचिंग के सांस्कृतिक माहौल ,अनगिनत ऐतिहासिक अविशेषों व विदेशी दोस्तों के प्रति पेइचिंग वासियों के दोस्ताना व खुले रूख ने उस पर गहरा प्रभाव डाला ।अवकाश में वह अकसर बस पकडकर शहर के केंद्र जाती थी और किसी पडाव पर उतर कर पेइचिंग की पुरानी गलियों का दौरा करती थी ।उसके लिए यह बडी खुशी की बात थी । अन्य चीनी शहरों की चर्चा करते हुए नास्चा ने कहा कि सु चाओ एक शांत व आरामदेह शहर है ।शांग हाइ अपने आधुनिकीकरण व कोलाहल से बडे अंतरराष्ट्रीय शहर का विवरण करता है ।पुराना शहर शी एन लोगों को चौंकाने वाला शहर है ,जहां टेरा कोटा वार्रियर व हॉर्स की महानता का शाब्दिक विवरण नहीं किया जा सकता । नास्चा के विचार में चाइना रेडियो इंटरनेशनल की वेबसाइट पर चल रही वर्ष 2010 चीनी शहरों की वरीयता क्रम गतिविधि अच्छी बात है ।इस गतिविधि से विदेशी दोस्तों को चीन के बारें में अधिक जानकारी मिलेगी ।