शांगहाई विश्व मेले का पहला थीम मंच, यानी सूचनाकरण एवं शहरी विकास मंच 16 मई को चीन के नींगबो में संपन्न हुआ। देशी विदेशी मेहमानों ने दो दिनों में सूचनातंत्र में नयी तकनीक के सृजन व प्रयोग के सवाल पर विचार-विमर्श किया।
शांगहाई म्युनिसिपलिटी के उप मेयर यांग श्योंग ने समापन समारोह में कहा कि सूचना तकनीक के सृजन तथा आर्थिक व सामाजिक विकास व शहरी निर्माण में इसके इस्तेमाल के जरिये हम शहरों के अनवरत विकास को साकार कर सकेंगे और मानव जीवन को और सुन्दर बना सकेंगे। शांगहाई विश्व मेले व कुछ हॉलों में नयी तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है। इंटरनेट विश्व मेले के तरीकों से दुनिया के नेटीजन भी विश्व मेले को जान सकेंगे और इसमें भाग ले सकेंगे। सूचना तकनीक विश्व मेले को और उच्च गुणवत्ता वाला शानदार मेला बनाती है।
(श्याओयांग)