Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेला उद्यान में सभी कामकाज स्थिर व सुव्यवस्थित जारी
2010-05-03 18:28:37

दोस्तो , शांगहाई विश्व मेला पहली मई को विधिवत रुप से उद्घाटित हुआ , तब से लेकर तीन मई दोपहर एक बजे तक कुल पांच लाख 50 हजार दर्शक मेले के उद्यान में पहुंचे।

वर्तमान में मेला उद्यान में सभी कामकाज स्थिर व सुव्यवस्थित रुप से चल रहे हैं। हालांकि कुछ देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रदर्शनी भवनों की सजावट पूरी नहीं हो सकी है। पर बाकी सभी प्रदर्शनी भवन समय पर खुल गये हैं। तीन मई को शांगहाई शहर का तापमान तीस डिग्री सेलसियल रहा , उद्यान में तापमान कम करने वाले सभी संस्थापन काम में लाये गये । 

शांगहाई विश्व मेले के संयोजकों ने अप्रैल के अंत में उद्यान के यातायात , सुरक्षा जैसे इंतजामों का 6 बार प्रयोग किया गया। अतः विश्व मेले के उद्घाटन के बाद अधिकतर दर्शक मेला उद्यान में सभी सेवाओं से संतुष्ट हैं । च्यांगसू प्रांत से आयी दर्शक याओ ने कहा ठीक लगता है, क्योंकि मैंने मीडिया से सुना है कि हरेक प्रदर्शनी भवन का भ्रमण करने के लिये लगभग दो घंटे का इंतजार करते हैं।, हमने आज आस्ट्रेलियाई प्रदर्शनी भवन को देखा, पर इंतजार में सिर्फ आधे घंटे का समय लगा । इसके अलावा संयोजकों ने गर्मी से बचने के लिये संस्थापनों का बंदोबस्त भी किया है ।

वर्तमान में चीनी राष्ट्रीय भवन , क्षेत्रीय भवन , ब्रिटिश , जापानी , स्पेनिश और फ्रांसीसी भवन जैसे चर्चित भवनों में सबसे ज्यादा भीड़ जमा है, इन प्रदर्शनी भवनों के भ्रमण के लिये तीन घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा। चर्चित आस्ट्रेलियाई भवन की जनरल प्रतिनिधि लिंडल साचस ने तीन मई को हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा हम इधर तीन दिन की स्थिति से बहुत प्रभावित हुए हैं । हर रोज 35 हजार से अधिक दर्शक हमारे प्रदर्शनी भवन में आए। दर्शक लाइन में खड़े होकर इंतजार करते हैं। यह देखकर हमें भी बड़ी खुशी हुई है। हमारा प्रदर्शनी भवन रोज 40 हजार से अधिक दर्शकों की आगवानी करने में सक्षम है , हमने दर्शकों को आरामदेह व सुचारू भ्रमण सुनिश्चित करने के लिये कदम भी उठाए हैं।

हाल के दिनों में शांगहाई शहर का तापमान बढ़ रहा है। तीन मई को सबसे अधिक तीस डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। शांगहाई विश्व मेला समन्वय ब्यूरो के प्रधान हुंग हाउ ने कहा कि दो मई से विश्व मेला उद्यान में तेज धूप से बचने के लिये पांच सौ से छह सौ छाताएं लगायी गयी हैं , तीन मई को छाताओं की संख्या और बढ़ गयी । इसके अलावा पानी छिड़कने वाले यंत्र भी कुछ प्रदर्शनी भवनों के क्षेत्रों में काम में लाये गये हैं ।

हम ने तेज धूप से बचने और तापमान को कम करने में कुछ इंतजाम किये हैं । मसलन कुछ विश्राम क्षेत्रों में पानी छिड़काने वाले यंत्र औपचारिक रुप से काम में लाये हैं । निकट भविष्य में और अधिक छतरियां लगायी जाएंगी , ताकि दर्शक इंतजार की लाइनों में खड़े होते समय तेज धूप से बच सकें । ऊंचे तापमान में दर्शकों की पानी व जूस की मांग को पूरी करने के लिये हमने भी पर्याप्त जूस तैयार किये हैं । इतना ही नहीं , हमने चिकित्सकों व द्रुत बचाव गाड़ियों की संख्या भी बढा दी है , ताकि दर्शकों के उद्यान के भ्रमण के दौरान संभावित अप्रत्याशित घटना का समय पर निपटारा किया जा सके ।

हुंग हाउ ने कहा कि तीन मई से विश्व मेला उद्यान में सिलसिलेवार सुविधाजनक कदम उठाये गये हैं , जिनमें हरेक बुकिंग झरोखे में चीनी भवन की बुकिंग टिकट का वितरण और 70 साल से ऊपर बुढों को अबाधित मार्गों का खुलना आदि शामिल हैं ।

साथ ही उन्हों ने यह सुझाव दिया है कि सब से बेहतर है कि दर्शक दोपहर के बाद या रात को विश्व मेला उद्यान का भ्रमण करें और सुबह साढ़े दस बजे के बाद उद्यान में प्रविष्ट करे , ताकि दर्शकों की भीड से बचा जा सके । रात्रि भ्रमण पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिये विश्व मेले में रात के सात बजे के बाद हर एक घंटे लाइटों , फव्वारों व संगीत का प्रदर्शन किया जायेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040