शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन के पहले दिन दो लाख 4 हजार दर्शक उद्यान में पहुंचे, उद्यान का सभी कामकाज स्थिर ढंग से जारी रहा। शांगहाई विश्व मेले के मामलात समन्वय ब्यूरो के प्रमुख हुंग हाउ ने पहली मई को कहा कि हालांकि दसेक चर्चित प्रदर्शनी भवनों में बड़ी तादाद में दर्शक जमा हुए। लेकिन फिर भी व्यवस्था सामान्य रही । इसके अलावा सार्वजनिक यातायात लाइनों व स्टेशनों के उचित बंदोबस्त की वजह से विश्व मेला उद्यान में सार्वजनिक यातायात में कोई बाधा नहीं आयी।
पता चला है कि सात देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रदर्शनी भवनों की सजावट पूरी नहीं हुई है , उन्हें छोड़कर बाकी सभी प्रदर्शनी भवन पहली मई को खुल गये। उसी दिन शांगहाई विश्व मेले में कुल 68 आयोजन किये गये और 73 खेपों के विदेशी मेहमानों का सत्कार किया गया ।
हुंग हाउ ने कहा कि और अधिक दर्शकों की आगवानी के लिये संयोजक विश्व मेले के उद्यान में आराम के लिये ज्यादा बेंचों और जरूरत पड़ने पर उद्यान में संस्थापनों को लगा देंगे। साथ ही गर्मी होने से संयोजक तेज धूप से बचने के लिये मंडप भी बनाएंगे।