पहली मई की सुबह शांगहाई विश्व मेले का उद्यान औपचारिक रूप से खुल गया है। आधे वर्ष तक चलने वाली सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी शुरू हुई है।
प्रथम दिन में उद्यान में लगभग 50 से ज्यादा कार्यक्रम दिखाये जाऐंगे, जिन में चीनी कलाकारों के श्याओलीन वूशू प्रदर्शन, चीनी परम्परागत नट की कला, ओपेरा व खेल नृत्य, कोरिया गणराज्य , रूस व तुर्की से आये देशों के कलाकारों ने बी अपनी जातीय नृत्य गान का अभिनय आदि शामिल हैं।
विश्व मेले के उद्यान में अनेक व्यवसायिक ट्येटर , सड़क चौक एवं प्रदर्शनी क्षेत्र होते हैं, जहां सुबह साढ़े 9 से रात के 10 बजे तक रंग बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाऐंगे।