पहली मई को 2010 शांगहाई विश्व मेले ने प्रमुख उद्यान में खुलने की रस्म का आयोजन किया, जिस से औपचारिक रूप से जाहिर हुआ है कि शांगहाई विश्व मेला खुला है। लोग उद्यान में दुनिया की रंगीन संस्कृतियों एवं समुन्नत विज्ञान व तकनीक का अनुभव पा सकेंगे।
उसी दिन, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष जा छींगलीन एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के अध्यक्ष पियेर ने संयुक्त रूप से उद्यान को खुलने के बटन पर प्रेस किया और विश्व मेले के उद्यान के औपचारिक रूप से खुलने की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के महा सचिव लोसेर्तेल्स ने रस्म में चीन, विभिन्न देशों के प्रदर्शकों, दुनिया से आये कर्मचारियों व स्वयं सेवकों के प्रति आभारी प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विश्व मेला मानव प्रगति की उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करने वाला मिलन समारोह है, जो भविषय में शहरों के रूपांतरण की जीवित शक्ति प्रेरित कर सकेगा।
श्री जा छींगलीन ने अपने भाषण में कहा कि हमें एक साथ वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले के गौरव को देखें। सब विश्व मेले से आये हैं और सब विश्व मेले में इकट्ठे हुए हैं।
वर्तमान विश्व मेले का मुख्य विषय हैः अच्छा शहर, अच्छा जीवन। यह प्रथम बार है कि विश्व मेला प्रथम बार विकासमान देश में आयोजित करता है। वर्तमान विश्व मेले ने 246 देसों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों को आकर्षित किया है। शांगहाई विश्व मेले आज से 31 अक्तूबर तक चलेगा। अनुमान है कि दुनिया के 7 करोड़ पर्यटक विश्व मेले को देखेंगे।