Web  hindi.cri.cn
विश्व के विभिन्न स्थलों के प्रवासी चीनियों ने शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन पर बधाई दी
2010-05-01 09:49:36

वर्ष 2010 शआंगहाई विश्व मेले का उद्घाटन समारोह दुनिया के विभिन्न स्थलों के प्रवासी चीनियों का बड़ा ध्यान खींचा है। अनेक क्षेत्रों के प्रवासी चीनियों ने एक साथ शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह को देखा और संबंधित मनाने की गतिविधियों का आयोजन भी किया। उन्हें मातृभूमि के विश्व मेले के उद्घाटन समारोह का सफलतापूर्ण आयोजन करने पर गौरव हैं और इस से प्रेरणा मिली है।

अमेरिका में रहने वाली प्रवासी चीनी ह श्याओह्वेई ने शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह को देखने के बाद कहा कि उद्घाटन समारोह बहुत रंगीन है, जो चीनी विशेषता एवं दुनिया की विविधता को अच्छी तरह जोड़ता है और चीनी जनता द्वारा शांति से प्रेम करने और दुनिया को मिलाने की सुन्दर अभिलाषा प्रतिबिंबित भी की है।

जर्मनी प्रवासी चीनियों ने भी शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह पर गर्मागर्म विचार विमर्श किया। अखिल जर्मनी चीनी प्रवासी सोसाइटी संघ के अध्यक्ष फू छ्वन फींग ने कहा कि उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के अध्यक्ष पियर ने चीनी से भाषण दिया, जो उन पर गहरी छाप छोड़ी है। यह इस बात का द्योतक है कि चीन की पुरानी संस्कृति के प्रति दुनिया ने मान्यता भी दी है।

औस्ट्रेलिया के प्रवासी चीनियों ने 30 अप्रैल की रात को एक साथ शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह को देखा और कहा कि इस की विशेषता होती है। श्री यांग हाओ ने कहा कि विश्व मेले के उद्घाटन समारोह में विशेषता होती है, जिस से चीन के उत्साह एवं नयी छवि दी गयी है। विद्यार्थी छन च्यैनपींग ने कहा कि उद्घाटन समारोह में हम ने विभिन्न देशों के कार्यक्रमों को देखा है, जिस से दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों का मेल मिलाप दिखाया गया है।

उक्रैन के चीनी वाणिज्य चैम्बर के उपाध्यक्ष ली श्यांग ने कहा कि पेइचिंग ओलिंपिक के बाद चीन ने फिर एक बार विश्व मेले का आयोजन किया, जिस से यह जाहिर हुआ है कि चीन की आर्थिक शक्ति दिन ब दिन शक्तिशाली होती रहती है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन का स्थान व भूमिका भी दिन ब दिन मजबूत की जाती है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040