वर्ष 2010 शांग हाई विश्व मेले का उद्घाटन समारोह 30 अप्रैल की रात शांग हाई विश्व मेला सांस्कृतिक केंद्र में उद्घाटित हुआ ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने विश्व मेले के उद्घाटन की घोषणा की ,जिस का प्रतीक है कि 8 साल की तैयारियों के बाद शांग हाई विश्व मेला विश्व भर के मेहमानों की अगवानी करने लगा है।
उद्धाटन समारोह में चीनी उपप्रधान मंत्री व शांग हाई विश्व मेले की आयोजन समिति के निदेशक वांग ची शांग ने भाषण देकर 246 देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों और देशी विदेशी उद्यमों की सक्रिय हिस्सेदारी का स्वागत किया ।उन्होंने कहा कि पहली बार शहर में केंद्रित होने वाला शांग हाई विश्व मेला विभिन्न देशों की जनता के बीच सृजन ,सहयोग व आदान-प्रदान का मंच बना है ।वह भावी शहर का द्वार खोलेगा ,नयी जीवन शैली की वकालत करेगा ,मानव और शहर व प्रकृति के सामंजस्य को बढाएगा। सुरक्षित ,शिष्टाचार व सुखी शहर की धारणा को मजबूत करेगा और मानव के समग्र विकास को बढावा मिलेगा ।
अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के अध्यक्ष जीन पिरे लाफोन ने भाषण देकर कहा कि विश्व मेला समय के विकास व प्रगति ,वार्तालाप व आवाजाही और आपसी प्रतिस्पर्द्धा से मेल खाता है ।उन का कहना है कि इस विश्व मेले से एक अधिक चिरस्थाई ,न्यायपूर्ण ,सुरक्षित व सामंजस्यपूर्ण शहर के निर्माण को बढावा मिलेगा।
उद्घाटन समारोह की घोषणा की जाने के बाद विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों ने एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
शांग हाई विश्व मेले की थीम है अच्छा शहर,अच्छा जीवन ।विभिन्न देश व अंतरराष्ट्रीय संगठन विश्व मेले के जरिये मानवीय विकास में शहर की भूमिका दर्शाएंगे ।यह पहली बार है कि चतुर्मुखी विश्व मेला किसी विकासशील देश में आयोजित हो रहा है ,जिस में 246 देश व अंतरराष्ट्रीय संगठन भाग लेंगे ।अनुमान है कि 7 करोड देशी विदेशी पर्यटक विश्व मेले उद्यान का दौरा करेंगे ।