शायद आप को मालूम हुआ ही होगा कि शांगहाई विश्व मेले की आहट निकट आ रही है , मतलब है कि मेले के उद्घाटित होने में अब सिर्फ एक माह से कुछ ज्यादा समय रह गया है और सभी प्रदर्शनी भवनों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है या पूरा होने वाला है ।
स्पेन रोमांटिक व उत्साहित देश के नाम से जाना जाता है , उस का इतिहास व कला कौशल लगातार विश्व का ध्यान आकर्षित करता आया है । गाएं लड़ाई , नृत्य नाट्य , गिटार और फुटबाँल आदि हरेक स्पनीश चिन्ह लोगों को मोह लेता रहा है । सौभाग्य की बात है कि होने वाले शांगहाई विश्व मैले ने लोगों को स्पेन के निकट जाने का मौका प्रदान किया है , मौके पर यह उत्साहित देश दर्शकों को अपना सौंदर्य और रीति रिवाज़ प्रदर्शित कर देगा ।
स्पेनीश प्रदर्शनी भवन शांगहाई विश्व मेले के फू तुंग सी ब्लोक में खड़ा हुआ है और वह मौजूदा विश्व मेले में सब से विशाल प्रदर्शनी भवनों में से एक है । स्पेनीश भवन का बाहरी आकार प्रकार प्राचीन शैलियों से युक्त नयी ईजात की कलात्मक नमूना जान पड़ता है , भवन की बाहरी दीवारों पर 8 हजार पांच सौ से अधिक रंगबिरंगी लताएं ज़ड़ी हुई हैं , दूर से देखा जाए , तो वह एक चलता फिरता फ्लामेंको स्कर्ट मालूम पड़ता है । स्पेनीश प्रदर्शनी भवन की महिला डिजाइनर बेनेडेट्टा टागलियाबुए ने इस का परिचय देते हुए कहा कि इस डिजाइन की आत्मा स्पेन की भरपूर तरल शैलियों से आयी है ।
हम चाहते हैं कि और अधिक स्पेनीश विचार धारणाओं को इसी प्रदर्शनी भवन की वास्तु शैली में शामिल किया जाये , स्पेन एक औजपूर्ण व जोशीला देश है , डिजाइन के समय इसी विशेष तरलता को अभिव्यक्त करने पर जोर दिया गया है , प्रदर्शनी भवन में प्रविष्ट होने के बाद बहुत सी मनमोहित जगहें दर्शकों को आकर्षित कर देंगी ।
स्पेनीश प्रदर्शनी भवन का बाड़ा अलग अलग रंगीन लताओं से चीनी अक्षरों वाली कविता के रुप में नजर आता है , देखने में बड़ा रसमय लगता है । सूर्य की मुलायम किरणें लताओं को चीरकर प्रदर्शनी भवन के अंदर पड़ती हैं । दर्शक मानो स्पेन के किसी शहर की सड़क पर स्पेश के शानदार इतिहास व जनता की बुद्धि को महसूस कर रहे हो । साधारण लताओं से पूर्वी व पश्चिमी संस्कृतियों को जोड़ने की यह होशियारी अवश्य ही दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ देगी । प्रथम बार स्पेनीश प्रदर्शनी भवन देखने पर गये स्पेन स्थित चीनी राजदूत चू पांग चाओ इस प्रदर्शनी भवन के बड़े प्रशंसक हैं । उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा स्पेनीश प्रदर्शनी भवन का बाहरी भू दृश्य लताओं से बुना हुआ है , मुझे बड़ा सुंदर लगता है । मुझे मालूम है कि डिजाइनर ने इस की डिजाइन करते समय चीनी लिपी कला और कविता जैसे तत्वों को महत्व दिया है , यह ठीक ही दोनों देशों की आपसी समझदारी व आदान प्रदान मजबूत होने का जबरदस्त सबूत है ।
हरेक विश्व मेले में प्रदर्शनी भवन के विषय पर सभी हिस्सेदार देशों का ध्यान केंद्रित है । स्पेनीश प्रदर्शनी भवन का प्रमुख मुद्दा हमारा परम्परागत शहर पर आधारित है , वह भिन्न भिन्न दृष्टियों से स्पेनीश शहरों में आये बदलाव का विवरण करता है ।
स्पेन के प्रसिद्ध निर्देशक लुना स्पेनीश प्रदर्शनी भवन के प्रथम प्रदर्शनी भवन प्रकृति से शहर तक का काम संभालते हैं । उन्हों ने विविधतापूर्ण वास्तविक तत्वों और काल्पनिक चिन्हों के जरिये स्पेन के प्राचीन काल का परिचय दिया और जड़ इस धारणा के बारे में अपनी समझ जतायी । वे दर्शकों को वीडियो व औडियो से स्पेन की अलग पहचान को महसूस करने देंगे । लूना का कहना है दर्शकों को इस प्रदर्शनी भवन में कदम रखते ही अचंभे में डाला जायेगा । म्युजिक का साज सामान बढिया ही नहीं , दर्शकों को प्रभावित भी कर सकता है । इस प्रदर्शनी भवन को देखने में सात मिनट लगता है , बड़ा रोचक है ।
स्पेन के दूसरे प्रदर्शनी भवन का मुद्दा हमारे माता पिता के शहर से आधुनिक शहर तक है । इस प्रदर्शनी भवन में सब से पहले समकालीन काल से आधुनिक काल का सिंहावलोकन किया जायेगा , फिर निर्देशक उक्त सिंहावलोकन को कविता का रुप देकर प्रतिनिधित्व वाली कलाओं का विवरण देंगे । जबकि तीसरे प्रदर्शनी भवन का मुख्य मुद्दा हमारे आज के शहर से हमारे संतान का शहर तक है । निर्देशक प्रथम बार आने वाले दर्शकों की दृष्टि से प्रस्थान कर वीडियो व ओडियो के माध्यम से शहरों के आगामी विकास के बारे में सोच विचार व आकांक्षा अभिव्यक्त कर देंगे ।
शांगहाई विश्व मेले के दौरान भूमध्य सागरीय शैलियों से युक्त स्पेनीश स्वादिष्ट व्यंजन भी दर्शकों को आकर्षित कर देंगे । स्पेन के सब से प्रसिद्ध रसोइया पेड्रो लोरुम्बी सभी दर्शकों को सच्चे स्वादिष्ट स्पेनीश व्यंजन बना देंगे । पेड्रो लारुम्बी ने कहा हम सभी दर्शकों को सी फूट , आलू पराठा जैसे विविधतापूर्ण विशेष स्पेनीश व्यजन चखने को देंगे ।
शानदार सांस्कृतिक व कलात्मक कार्यक्रम भी स्पेनीश प्रदर्शनी भवन का प्रमुख मुद्दा भी है । चीनी दर्शकों को स्पेन के बारे में और अधिक जानकारी दिलाने के लिये स्पेनीश प्रदर्शनी भवन ने यह योजना बनायी है कि हर महीने में विश्व मेले उद्यान या शांगहाई शहर के प्रमुख थियेटरों में कम से कम एक बार विशाल स्पेनीश सांस्कृतिक महफिल प्रस्तुत की जायेगी । इस के अलावा स्पेनीश प्रदशनी भवन के अंदर एक छोटा चौक भी है , विश्व मेले के दौरान प्रतिदिन भिन्न प्रकारों व भिन्न शैलियों वाली सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करने के लिये प्रयास किया जाएगा । मौके पर स्पेनीश प्रदर्शनी भवन अपने देश की वास्तविक मनोरम छवि दिखाने के लिये औपेरा , फ्लांमेंको डांस और लातिन संगीत जैसे प्रोग्राम पेश करने के लिये विख्यात कलाकारों को बुलायेगा ।
शांगहाई विश्व मेले की स्पेनीश जनरल सरकारी प्रतिनिधि सुश्री ताइना ने परिचय देते हुए कहा कि स्पेनीश प्रदर्शनी भवन का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है , अगले दौर में निर्धारित योजना के अनुसार शांगहाई विश्व मेले के बंदोबस्त का साथ देकर ठीक समय पर सभी तैयारी कार्य पूरा किया जाएगा , ताकि एक सुंदर स्पेनीश प्रदर्शनी भवन शांगहाई विश्व मेले के सभी दर्शकों को दर्शाया जाये ।
स्पेन स्थित चीनी राजदूत चू पांग चाओ का मानना है कि शांगहाई विश्व मेले ने स्पेन के लिये अपनी विविधतापूर्ण संस्कृतियों व चमकीले आविष्कारों को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान कर दिया है , जबकि यह चीन व स्पेन दोनों देशों की जनता के बीच चिरस्थायी मैत्री के लिये और मजबूत मानवीय नीव तैयार कर देगी । उन्हों ने कहा मेरे ख्याल से शांगहाई विश्व मेला स्पेन को चीनी दर्शकों के लिये अपनी बहुपक्षीय संस्कृतियों , शानदार इतिहास और विकास की उपलब्धियों को पूर्ण रूप से प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध करा देगा , जिस से स्पेन के बारे में चीनी जनता की समझदारी बढाने , दोनों देशों की जनता के बीच फैसले को कम करने और दोनों देशों के संबंधों को लगातार सुदृढ़ बनाने के लिये टिकाऊ मानवीय नीव डाला जाएगा ।