इधर के दिनों में और कुछ विदेशी नेताओं व अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चीनी नेता हू चिनथाओ, वू पांगक्वो एवं वन चापाओ आदि के नाम तार या पत्र भेजकर या अन्य तरीकों से छिंगहाई प्रांत के युशू भूकंप को लेकर चीन सरकार व चीनी जनता को संवेदना प्रकट की।
घाना के राष्ट्रपति मिल्स ने चीनी जनता व मृतकों के परिवारजनों को गहरी संवेदना जतायी और कामना की कि घायल यथाशीघ्र ही स्वस्थ हों। उन्होंने चीन सरकार के कारगर राहत कार्य की सराहना भी की।
इस के अलावा, सियरा रियोन के राष्ट्रपति, लिथुएनिया के प्रधान मंत्री, अफगानिस्तान की लोक सभा के अध्यक्ष, तांगा के प्रधान मंत्री, संयुक्त राष्ट्र संघ के उप महा सचिव आदि ने भी मृतकों के परिवारजनों के प्रति सब से गहरा शोक प्रकट किया।
64 वीं संयुक्त राष्ट्र महा सभा के 83वें पूर्णाधिवेशन के उद्घाटित होने से पहले, सभी प्रतिनिधियों ने छिंगहाई के युशू भूकंप में मृतकों पर शोक जताने के लिए एक निमट तक मौन रखा। (श्याओयांग)