चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के राहत कार्यालय के प्रधान ल्यांग वान न्यान ने 23 अप्रैल को पेइचिंग में कहा कि यु शु में भूकंप आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों को गठित करके विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में मनोवैज्ञानिक मदद देने का कार्य आरंभ किया है।
श्री ल्यांग वान न्यान ने कहा कि मनोवैज्ञानियों ने शी निंग शहर में राहत दलों के सदस्यों को मनोवैज्ञानिक मदद देने का प्रशिक्षण दिया। इस के साथ ही भिन्न भिन्न जन समूहों के प्रति भिन्न भिन्न प्रकार की मनौवैज्ञानिक सहायता योजना भी बनायी गयी। इस के साथ भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को मनौवैज्ञानिक सहायता देने के लिए मनौवैज्ञानिक स्वास्थ्य पुस्तिकाएं भी वितरित की गई हैं। (पवन)