संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव, संयुक्त राष्ट्र के एशिया प्रशांत अर्थतंत्र व समाज आयोग के कार्यकारी सचिव सुश्री नोएलीन हेजर ने 22 अप्रैल को बैंकॉक में कहा कि चीन के छिंग हाई प्रान्त के यु शु में भूकंप आने के बाद चीन सरकार ने यथाशीघ्र सक्रिय राहत कार्य शुरू किया।
सुश्री नोएलीन हेजर ने संयुक्त राष्ट्र के एशिया प्रशांत अर्थतंत्र व समाज आयोग के चीनी प्रतिनिधि त्यो मिंग शेंग से भेंट करते समय कहा कि चीन के विभिन्न क्षेत्र विपत्ति ग्रस्त लोगों को लगातार मदद दे रहे हैं। टीवी पर एक चंदा देने वाले रात्रि समारोह में चीनी लोगों ने बड़ी राशि में धन का दान किया। यह स्थिति अन्य देशों में नहीं आ सकती है।
उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने देश भर में भूकंप में मृत लोगों के लिए शोक प्रकट करने के लिए आधा झंडा झुकाया जिस से जीवन का समादर जाहिर किया गया और सामाजित प्रगति का इजहार किया गया है । (पवन)