अब चीन के छिंगहाई प्रान्त के यु शु भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में 60 खुदरा दुकानें खोली गयी हैं। बाजार की स्थिति सामान्य होने जा रही है।
छिंगहाई प्रान्त के वाणिज्य विभाग के प्रधान हे श्यौ मिन ने 22 अप्रैल को छिंग हाई यु शु राहत कमांड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन दुकानों में रोजमर्रा उपयोगी सामग्री, कपड़े व जूते आदि बिक रहे हैं। विपत्ति ग्रस्त क्षेत्र के लोग इन दुकानों में चीजें खरीद सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में वाणिज्य उद्योग के पुनः निर्माण की योजना भी बनायी गई है। (पवन)