चीन के छिंग हाई प्रान्त के शिक्षा विभाग के उप प्रधान साई रांग टाई ने 22 अप्रैल ने यु शु में कहा कि अब यु शु भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू होने लगी हैं।
श्री साई रांग टाई ने कहा कि 17 अप्रैल को ही यु शु विपत्ति ग्रस्त क्षेत्र के अनाथ स्कूल में कक्षाएं शुरू हुई थीं। 18 अप्रैल को यु शु कस्बे के पहले मीडिल स्कूल में भी पढ़ाई शुरू हो गयी। छिंगहाई प्रान्त के शिक्षा विभाग के अनुसार 23 अप्रैल को यु शु के सभी मीडिल स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू होगीं।
उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 207 छात्र यु शु भूकंप में मारे गए हैं जिन में 134 की स्कूल के बाहर मौत हुई है। (पवन)