चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के राहत ब्यूरो के उप प्रधान श्री फांग छनमीन ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि युशु भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास कार्य में जातीय क्षेत्र की विशेषता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
चीनी राज्य परिषद के प्रेस दफ्तर द्वारा जारी एक न्यूज़-ब्रीफिंग में श्री फांग छनमीन ने परिचय देते हुए बताया कि युशु भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के कार्य के निर्देशन के चार सिद्धांत हैं, यानि कि चीन सरकार जातीय रीति रिवाज़ का सम्मान करती है, वैज्ञानिक रूप से पुनर्वास स्थलों का विन्यास करती है और तुंरत कम्युनीटि बस्तियों का प्रबंध करती है, जीवन की सामान्य स्थिति की यथाशीघ्र ही बहाली करती है ताकि जीवन बुनियादी स्थिति में वापस लौट सके। इस के अलावा पुनर्वास स्थलों की व्यवस्था व सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा।
ध्यान रहे, चीन की युशू काऊंटी उत्तर पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत में स्थित है, जो युशु प्रिफेक्चर के अधीन एक काऊंटी है। वर्तमान भूकंप में अधिकांश पीड़ित तिब्बती लोग हैं।(श्याओयांग)