युनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने चीन के छिंगहाई प्रान्त के युशु भूकंप में राहत कार्यों के लिए चीन सरकार की तारीफ की है। उन्होंने चीन के छिंगहाई प्रान्त के युशु क्षेत्र में भूकंप में हताहतों के प्रति गहरा शोक व संवेदना भी जताई। उन्होंने कहा कि भूकंप आने के बाद वे राहत कार्यों की स्थिति पर ध्यान दे रही है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का मौसम खराब होने के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। लेकिन चीन सरकार ने पीड़तों को राहत पहुंचाने की बहुत कोशिश की है। 21 अप्रैल को चीन में युशु भूकंप के मृतकों की याद में राष्ट्रीय शोक मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की विपत्ति के समय चीनी जनता और मानव जाति को एकजुट होना चाहिए।
इससे पहले इरिना बोकोवा ने चीनी प्रधानमंत्री वन चा पाओ को पत्र भेजकर यूनेस्को की ओर से भूकंप प्रभावित क्षेत्रों को सहायता देने की बात कही।
(वनिता)