पाकिस्तानी राष्ट्रपति श्री जरदारी ने 21 तारीख को पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास जाकर छिंगहाई के युशु भूकंप के मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया।
श्री जरदारी ने युशु के मृतकों के लिए एक मिनट का मौन रख कर शोक पुस्तक में यह लिखाः पाकिस्तानी जनता 14 अप्रैल को चीन के छिंगहाई के युशु में आए भयंकर भूकंप के मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट करना चाहती है। चीनी जनता का दुख पाकिस्तानी जनता का दुख भी है। हमें पक्का विश्वास है कि चीन सरकार के दृढ़ नेतृत्व में एकजुट चीनी जनता अवश्य ही विपत्ति को दूर कर सकेगी और यथाशीघ्र ही जन्मभूमि का पुनः निर्माण कर सकेगी।
उसी दिन पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास में राष्ट्रीय झंडा आधा झुकाया गया। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास के सभी कर्मचारियों, पाकिस्तान में चीनी कारोबारों, विद्यार्थियों, चीनी प्रवासियों, पाकिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के चीनी मूल के प्रतिनिधियों एवं पाकिस्तान स्थित चीनी मीडिया संस्थाओं के संवाददाताओं समेत 100 से ज्यादा लोगों ने दूतावास में शोक मनाने की गतिविधि का आयोजन किया। (श्याओयांग)