युशु से जुड़े अपार प्रेम नामक चन्दा समारोह 20 अप्रेल की रात को चीन के सी.सी.टी.वी. पर आयोजित किया गया, जिस का सीधा प्रसारण भी हुआ । यह समारोह साढ़े तीन घंटे तक चला। इस में कुल 2 अरब 17 करोड़ 50 लाख य्वान के चन्दे की रकम प्राप्त की गयी।
यह समारोह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रसार-प्रचार मंत्रालय, चीनी राष्ट्रीय रेडियो, फ़िल्म व टी.वी. ब्यूरो तथा चीनी नागरिक मामला मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के कार्यक्रमों में भूकंप आने के बाद के एक हफ्ते में चलाए गये राहत कार्यों की दास्तां बतायी गयी। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चन्दा जमा करने की गतिविधि भी की गयी। समारोह में कई बार चन्दा देने का दौर हुआ। और टी.वी. देख रहे बहुत से दर्शकों ने भी समारोह को फ़ोन करके चन्दा दिया ।
चीन की मुख्य भूमि, हांगकांग, मकाओ व थाईवान से आए लगभग 300 से ज्यादा कलाकारों, खिलाड़ियों और फिल्म सितारों व गायकों ने इस में भाग लिया। (चंद्रिमा)