शांगहाई विश्व मेले के छिंगहाए भवन ने 21 अप्रेल को दस बजे छिंगहाए प्रांत की राजधानी शी निंग के साथ युशु भूकंप में मरे लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिये एक रस्म आयोजित की।
तीन मिनट का शोक प्रकट करने के बाद छिंगहाए भवन की अध्यक्षा सुश्री वांग चिन फिंग ने बड़ी दुख के साथ कहा कि आज छिंगहाए में तीव्र भूकंप आने के बाद सातवां दिन है। हमारे दिल बहुत दुखी हैं। यहां हमारे छिंगहाए भवन के सभी कर्मचारियों ने मिल-जुलकर बड़ी दुख के साथ भूकंप के मृतकों के प्रति अपना शोक प्रकट किया है। आशा है कि हमारी सदिच्छा युशु में पहुंच सकेगी कि अगर विपत्ति नहीं आई होती और दो हजार से ज्यादा लोग अभी तक हमारी तरह जीवित रहते होते, तो कितना अच्छा होता।
शोक रस्म में शांगहाई विश्व मेले के ल्याओ निंग भवन व सिनच्यांङ भवन के कर्मचारियों ने अपने सांत्वना-पत्र व चन्दा को छिंगहाए भवन के कर्मचारियों के हाथों में सौंपा। सिनच्यांङ भवन के कर्मचारी शी मेइ चून ने कहा कि हमारा सिनच्यांङ भवन छिंगहाए भवन के पास है। युशु में आये भूकंप की खबर सुनकर हमें बहुत सदमा हुआ और हम बहुत दुखी हुए। कुछ दिन पहले हमने सिनच्यांङ भवन में चन्दा देने की एक रस्म आयोजित की। हम इस तरीके से युशु पर ध्यान दे रहे हैं, और युशु की सहायता कर रहे हैं।
21 अप्रेल को 12 बजकर 30 मिनट पर शांगहाई विश्व मेले के कार्य समन्वय ब्यूरो ने भी युशु भूकंप के शिकार लोगों के लिये शोक रस्म व चन्दा देने की गतिविधि आयोजित की। (चंद्रिमा)