सन् 2010 चीन और भारत के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित किए जाने की 60वीं वर्षगांठ है। चीन इस वर्ष भारत में चीन दिवस आयोजित करेगा।
भारत भी चीन में भारत दिवस का समारोह आयोजित करेगा।
7 अप्रैल की रात को भारत दिवस की उद्धाटन रस्म पेइचिंग के चुंग शान पार्क में आयोजित हुई। चीन के संस्कृति मंत्री छाई वू और यात्रा पर आए भारत के विदेशमंत्री कृष्णा ने उद्धाटन रस्म में भाग लिया और भाषण दिया।
श्री कृष्णा ने उद्धाटन रस्म में भाषण देते हुए कहा कि भारत और चीन के रणनीतिक साझेदार संबंध मजबूत करने के लिए दोनों देशों की सरकारों ने चीन में भारत दिवस
और भारत में चीन दिवस जैसे आयोज
न करने का फैसला किया है। भारत दिवस समारोह में दोनों देशों की जनता की दोस्ती दिखायी जाएगी। उन्हें आशा है कि भारत दिवस का समारोह चीन में सफल होगा।
चीन में स्थित भारत के राजदूत जयशंकर आदि देशी विदेशी दोस्तों ने भी उद्धाटन रस्म में भाग लिया। (पवन)