Web  hindi.cri.cn
21वां शीतकालीन ऑलंपिक वेंकूवर में उद्घाटित
2010-02-13 17:02:30

स्थानीय समयानुसार 12 फरवरी को 21वां शीतकालीन ऑलंपिक कनाडा के वेंकूवर में उद्घाटित हुआ ।

कनाडा की गवर्नर श्रीमती मिशेले जीन ने इस शीतकालीन ऑलंपिक के उद्घाटन की घोषणा की ।अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जैक रोगे ने अपने भाषण में कनाडा के प्रति इस ऑलंपिक के आयोजन के लिए की गयी कोशिशों के प्रति आभार प्रकट किया और इस ऑलंपिक के आयोजन के लिए योगदान किये जाने वाले सभी लोगों की प्रशंसा की । उद्घाटन समारोह के उसी दिन खेल अभ्यास में निधन हुए क्रोएशिया के स्लैज खिलाडी कुमारिटशविली के लिए झंडे को आधे नीचे झुका कर शोक व्यक्त किया गया ।

21वां शीतकालीन ऑलंपिक 12 फरवरी से 1 मार्च तक कनाडा के वेंकूवर में आयोजित होगा । इस में कुल 7 खेलों की 86 इवेंटों की स्पर्द्धा होगी । 82 देशों व क्षेत्रों के 5500 से ज्यादा खिलाडी व अधिकारी इस में भाग ले रहे हैं ,जो एक नया रिकार्ड है ।

चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल 179 सदस्यों से गठित है ,जिन में से कुल 89 खिलाडी हैं ।यह इतिहास में चीन का सब से बडा शीतकालीन खेल प्रतिनिधि मंडल है ।चीनी खिलाडी 5 खेलों की 49 इवेंटों की स्पर्द्धा में उतरेंगे ।चीनी खिलाडी स्पीड स्केटिंग ,फिगर स्केटिंग व एयरिल स्केइंग जैसे इवेंटों में स्वर्ण पदक पर अभियान चलाएंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040