2010 विश्व मेला चीन के सब से बड़े शहर शांगहाई में होगा । इस रौनकदार आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय शहर से दो सौ किलोमीटर दूर हांग चओ शहर भी बहुत चर्चित है , चीनी लोगों के बीच यह कहावत आज तक भी प्रचलित है कि जब ऊपर आकाश पर स्वर्ग है , तो पृथ्वी पर सू चओ और हांग चओ भी मिलता है । इस का अर्थ है कि सू चओ और हांग चओ ये दोनों शहर स्वर्ग जितने सुंदर हैं । हांग चओ शहर में सिशी दलदल भूमि इसी शहर के हरित फेफड़े के नाम से बहुत विख्यात है ।
पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत स्थित हांगचओ शहर चीन की सात प्रसिद्ध प्राचीन राजधानियों में से एक है , प्राचीन काल से ही यह शहर दर्शनीय शी हू यानी पश्चिम झील के नाम से बहुत नामी रहा है । जबकि पश्चिम झील से पांच किलोमीटर से कम दूरी पर एक दुर्लभ पारिस्थितिकि क्षेत्र सिशी दलदल भूमि लोगों को आकर्षित कर लेती है । शांगहाई शहर से कार चलाकर दो घंटे में हांगचओ शहर पहुंच जाता है ।
सीशी राष्ट्रीय स्तर प्राप्त दलदल पार्क हांगचओ शहर के पश्चिमी उपनगर में अवस्थित है और वह पश्चिमी झील से कोई पांच किलोमीटर दूर है । इस दलदल पार्क का क्षेत्रफल 10.08 वर्गकिलोमीटर बड़ा है । इस दलदल पार्क में पारिस्तितिकि साधन स्रोतों की भरमार होती है , प्राकृतिक भू दृश्य और सांस्कृतिक माहौल चीन में अव्वल दर्जे पर हैं ।
सिशी राष्ट्रीय स्तरीय दलदल पार्क में कुल 6 नदियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं , नदियों के बीच अनेक घाटियों और मछली तालाबों की वजह से विशेष दलदल का रुप दिया गया है । पार्क में नदियों की कुल लम्बाई सौ किलोमीटर से अधिक है और करीब 70 प्रतिशत की जमीन पर घाटियां , तालाब और दलदल बिखरी हुई है , यह विशेष पहचान शहर वासियों का आकर्षण का केंद्र बन गयी है ।
पुरानी शैलियों से सुसज्जित नाव पर शांगहाई शहर से आये पर्यटक फोटो खिचने में व्यस्त दिखाई देते हैं । उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि वे फोटो खिंचने के शौकिन हैं , हांगचओ की पश्चिमी झील से काफी परिचित हुए हैं , पर पहली बार सीशी दलदल पार्क आये हैं , इसलिये वे यहां का मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य अपने कैमरे में बंद कर दोस्तों को दिखा देंगे । पर्यटक सुश्री छन ने कहा सिशी का पानी और बरसाती दृश्य अत्यंत मनोहर है ।
वर्तमान सिशी राष्ट्रीय स्तरीय दलदल पार्क में 85 प्रतिशत की जमीन पर पेड़ लगाये गये हैं , वनस्पति की किस्में कोई 262 और पक्षियों की किस्में 112 से अधिक पायी जाती हैं , यहां पर उपलब्ध पक्षियों की संख्या हांगचओ शहर की तमाम पक्षियों की कुल संख्या का 50 प्रतिशत बनती है।
पानी की गुमवत्ता को सुधारने के लिये सिशी दलदल में विभिन्न किस्मों वाली लाखों मछलियों और 120 प्रकार वाले पक्षियों का पालन किया जाता है । अब राष्ट्रीय स्तरीय सिशी दलदल पार्क और हांगचओ शहरी क्षेत्र के तापमानों के बीच कम से कम दो तीन डिग्री का फर्क पड़ता है , अब यह दलदल पार्क सचमुच शहर का हरित फेफड़ा बन गया है ।
इतिहास पर सिशी क्षेत्र प्रसिद्ध पुरानी हस्तियों की पसंदीदा जगह है , इसलिये यहां पर आज तक भी गाढ़ा सांस्कृतिक माहौल व्याप्त रहा है । आज इस दलदल पार्क के भीतर दसेक पुराने सांस्कृतिक अवशेषों में छिंग राजवंश के मशहूर अधिकारी व विद्वान काउ शह छी के फार्म काउ च्वांग का क्षेत्रफल सब से बड़ा है । छिंग राजवंश की विशेष वास्तु शैलियों से निर्मित भवनों को छोड़कर मुख्य गेट पर लगे बोर्ड भी असाधारण है । दलदल पार्क की गाइड सुश्री चांग ने इस का परिचय देते हुए कहा बोर्ड पर अंकित बांस खिड़की ये दोनों अक्षर आप लोग जरा गौर से देखिये , ये दोनों अक्षर छिंग राजवंश के राजा खांग शी द्वारा अपने हाथों लिखे हुए हैं ।
रमणीय पर्यटन स्थलों व ऐतिहासिक सांस्कृतिक अवशेषों के अतिरिक्त सिशी में विशेष रीति रिवाज भी बहुत लोकप्रिय हैं । चीनी पंचांग के अनुसार हर पांच मई को त्वान वू उत्सव मनाया जाता है , ऐसे मौके पर सिशी के सभी ग्रामीण अपने छोडे बडे ड्रेगन रूपी नाव एकत्र कर ड्रेगन नाव प्रतियोगिता करते हैं । प्रतियोगिता समारोह में विभिन्न गांव वासी अपने नाव चलाते हुए अपना अपना करिश्मा दिखा देते हैं , साथ ही नाना प्रकार वाले दिलचस्प खेल भी खेलते हैं ।
इतना ही नहीं , दलदल पार्क के भीतर हो चू सड़क भी पर्यटकों को अपनी ओर खिंच लेती है , इस सड़क पर जो च्यांग छून चपचपाता चावल बेचा जाता है , वह बहुत स्वादिष्ट है , स्थानीय आपेरा फिंग थान सुनने में भी बड़ा मजा आता है । इस सड़क पर फूलदार कपड़े पहनी हुई ग्रामीण युवतियां छोटी टोकरियां बुनते हुए दिखाय़ी देती हैं । इस प्रकार वाली टोकरियां बुनने का इतिहास कोई सौ वर्ष से अधिक पुराना है । ग्रामीण युवती च्यांग च्ये ने इस की चर्चा में कहा यह टोकरी बुनने का इतिहास सौ वर्ष से अधिक पुराना है । हमारे गांव में बहुत मशहूर हैं , यह रखने के लिये विशेष कर बुनी जाती है , इस में एक किलो पेरसिम्मोन फल रखा जा सकता है ।
दलदल के भू दृश्यों का पूर्ण रूप से फायदा उठाने के लिये हांगचओ शहर ने सिशी दलदल पार्क में चीनी दलदल म्युजियम , दलदल अनुसंधान केंद्र , वैज्ञानिक लोकप्रिय केंद्र , पक्षी देने वाला क्षेत्र , दलदल वनस्पति पार्क , पर्यावरण निरीक्षण केंद्र , मौसम निरीक्षण स्टेशन , जंगली जानवर बचाव स्टेशन स्थापित किये ।
चीनी राष्ट्रीय कृषि ब्यूरो की उप प्रधान इंग हुंग का विचार है कि सिशी दलदल मानव जाति का पर्यावरण सुधारने और पारिस्थितिकि संरक्षण करने की जीवंत पाठ्य सामग्री होना चाहिये । उन का कहना है यहां पर हम ने जो जितने ज्यादा प्राकृतिक भू दृश्य खड़े किये हैं , वे पर्यटकों को बहुत सुंदर लगते हैं , पर हमारा भू दृश्य स्थापित करने का मकसद यह है कि यहां के दौरे के जरिये पर्यटकों की पारिस्थितिकि संरक्षण करने और प्रकृति का सम्मान करने की उन की चेतना को जगाया जाये । हरेक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण करने का दायित्व निभाना होगा ।
आज सिशी दलदल पार्क पारिस्थितिकि विशेषता बनाये रखने के साथ साथ किशोरों का बाहरी क्लास और सार्वजनिक म्युजियम बन सकती है , ताकि और अधिक लोग दलदल संस्कृति के निकट आ सके ।