उत्तर-पूर्व चीनी के चिलीन प्रांत के गवर्नर हान छांगफू ने 18 जुलाई को प्रांत की राजधानी छांगछून में सी. आर. आई. के चीनी-विदेशी संवाददाताओं के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि चिलीन प्रांत आर्थिक व सामाजिक विकास और सामाजिक प्रगति के दौरान हमेशा विभिन्न जातियों के बीच एकजुटता व समान विकास पर ध्यान देता है और अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के अर्थतंत्र, संस्कृति व बुनियादी सुविधाओं के निर्माण आदि के क्षेत्रों के विकास में पूरा समर्थन देता है।
चिलीन प्रांत में कोरियाई जाति, मान जाति, मंगोल जाति और ह्वी जाति आदि 35 अल्पसंख्यक जातियों के लोग रहते हैं। अल्पसंख्यक जातियों के लोगों की जनसंख्या करीब 24 लाख 60 हाजर है, जो प्रांत की कुल जनसंख्या की 9 प्रतिशत बनती है।
श्री हान छांगफू ने कहा कि हाल के 5 सालों में अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में 880 से अधिक बड़े आकार वाली परिजोयनाओं का निर्माण हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा दिया गया है। अल्पसंख्यक जातियों के लोग आम तौर पर सीमांत क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए चिलीन प्रांत ने इन क्षेत्रों को समर्थन देने की शक्ति भी बढ़ाई है । (ललिता)