श्री ह याफे ने उसी दिन रोम में आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि जनवादी कोरिया द्वारा नाभिकीय परीक्षण के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने संबंधित प्रस्ताव पारित कर जनवादी कोरिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। लेकिन साथ ही विभिन्न देशों के लिये राजनयिक कार्यवाही करने में गुंजाइश भी छोड़ा गया है । चीन को आशा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को चतुर्मुखी रुप से लागू किया जा सकेगा और विभिन्न पक्षों को द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और विभिन्न स्तरीय बातचीत करने और छह पक्षीय वार्ता पुनः शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाय़ेगा। चीन का मानना है कि छह पक्षीय वार्ता जनवादी कोरिया के परमाणु मुद्दे को दूर करने का सही रास्ता है। चीन पूर्वोत्तर एशिया में शांति और स्थिरता प्राप्त करने की कोशिश करना जारी रखेगा।(देव)