चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के साथ इटली गये चीनी प्रतिनिधि मंडल ने 5 जुलाई को रोम में कहा कि चीनी बाजार इटली के प्रति खुला हुआ है। आशा है कि इटली उत्पादन चीन में अधिक हिस्सा ले सकेगा।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के यूरोप विभाग के प्रधान श्वुन योंग फू ने उसी दिन चीनी प्रतिनिधि मंडल द्वारा रोम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इटली चीन का बहुत महत्वपूर्ण व्यापार व तकनीक सहयोगी साझेदार है। गत साल दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार रकम 38 अरब 30 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंची, जो एक रिकार्ड है। वित्तीय संकट के कुप्रभाव के कारण इस साल के पहले पांच महीनों में दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार रकम थोड़ी हद तक कम हुई, लेकिन दोनों सरकारें विशेषकर उद्यम जगत सहयोग बढ़ाने के जरिये इस स्थिति को बदल रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के साथ यात्रा करने वाले चीनी आर्थिक व व्यापारिक दल इटली के साथ पूंजीनिवेश, सहयोग आदि सवालों पर वार्ता करेगा और व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करेगा। उन्होंने बल देते हुए कहा कि इटली की श्रेष्ठ तकनीक व उत्पादन का चीनी बाजार में स्वागत होगा।
चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के परिचय के मुताबिक श्री हू चिन थाओ की इटली यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेता 8 समझौते संपन्न करेंगे, जिन में अर्थतंत्र, व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन आदि शामिल होंगे।(रूपा)