चीनी उपविदेशमंत्री ह याफेई ने 5 जुलाई को इटली की राजधानी रोम में कहा कि चीन जलवायु परिवर्तन सवाल के सहारे व्यापार-संरक्षणवाद बढ़ाने का दृढ़ विरोध करता है।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के साथ इटली यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल ने रोम में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया,जिसमें श्री ह याफेई ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटना जी आठ और विकासमान देशों के वर्तमान वार्तालाप सम्मेलन के मुद्दों में से एक है। जलवायु परिवर्तन सवाल पूरी दुनिया के समाने मौजूद एक बड़ी चुनौती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस सवाल को हल करने के लिए एक समान रणनीति बनानी चाहिए। चीन का विचार है कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन ढांचागत संधि और क्योटो प्रोटोकॉल जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के बुनियादी दस्तावेज हैं और इन के ठोस कार्यान्वयन के दौरान समान पर अंतर होने वाले जिम्मेदारी के सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए। श्री ह याफेई ने बल देते हुए कहा कि कार्बन पर कर लगाने के सवाल पर चीन जलवायु परिवर्तन के सहारे व्यापार-संरक्षणवाद बढ़ाने का दृढ़ विरोध करता है। (मीनू)