चीनी उप विदेश मंत्री ह या फ़े ने 5 तारीख को इटली की राजधानी रोम में कहा कि चीन अमरीकी डॉलर की स्थिरता पर आशा बांधे हुए है ।
ह या फ़े ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के साथ इटली की यात्रा के दौरान 8 और 5 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले चीनी प्रतिनिधि मंडल द्वारा उसी दिन रोम में आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में उक्त बात कही। ह या फ़े ने कहा कि वर्तमान अमरीकी डॉलर प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व मुद्रा है। चीन के ख्याल से अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व मुद्रा जारी करने वाले देश के रूप में अमरीका पर इस मुद्रा की स्थिरता की रक्षा करने की जिम्मेदारी है। वर्तमान वित्तीय संकट ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था की कमज़ोरी साबित की है। बहुत से देशों ने अमरीकी डॉलर की स्थिरता पर ध्यान दिया है। चीन के पास अमरीकी डॉलर की बहुत सी संपत्ति है। इसलिये चीन अमरीकी डॉलर संपत्ति की सुरक्षा पर बड़ा ध्यान देता है। चीन ने यह देखा है कि अमरीका ने अपनी मुद्रा की स्थिरता के लिये बड़ी कोशिश की है। आशा है द्विपक्षीय व बहुपक्षीय कोशिशों से अमरीकी डॉलर को स्थिरता प्राप्त हो सकेगी।
ह या फ़े ने यह भी कहा कि अमरीकी डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय मुख्य रिजर्व मुद्रा बनने की स्थिति वास्तविक है। ।(चंद्रिमा)