चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ की इटली यात्रा की पूर्वेला में इटली के राष्ट्रपति नापोलिटानो ने 3 तारीख को इटली स्थित चीनी मीडिया के संयुक्त लिखिल साक्षेत्कार में कहा कि चीन दिन ब दिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुंजीभूत पात्र बनता जा रहा है । श्री हू चिनथाओ की मौजूदा इटली यात्रा और जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेना बहुत महत्वपूर्ण है ।
उन्होंने कहा कि इटली में जल्द ही जी आठ का शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है , जिस में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट, क्षेत्रीय स्थिरता, नियमित व नाभिकीय हथियार नियंत्रण तथा पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा । इन सवालों में चीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है । वर्तमान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट विश्व में फिर से नियम निश्चित करने व अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थाओं को सुधारने का महत्वपूर्ण अवसर है । चीन दिन ब दिन अंतरारष्ट्रीय मंच पर कुंजीभूत पात्र निभा रहा है । चीन के योगदान के बिना इस सुधार को मूर्त रूप देना असंभाव होगा ।
इटली चीन संबंध की चर्चा में राष्ट्रपति नापोलिटानो ने कहा कि इटली और चीन का संबंध सर्वतौमुखी रणनीतिक साझेदारी है । आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के अलावा इटली चीन के साथ सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों और दोनों देशों के विभिन्न विभागों में सहयोग को मज़बूत करने को तैयार है । उन्होंने कहा कि चीन और युरोप के सहयोग का भविष्य उज्ज्वल है, चीन युरोप संबंध की विशाल पृष्ठभूमि में इटली चीन संबंध के प्रति व्यवहार करना चाहिए ।(श्याओ थांग)