200 मीटर महिला बैक स्ट्रोक के फाइनल में जिम्बाबुवे की खिलाड़ी कोवेनट्री ने स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा और एक बार फिर ऑलंपिक स्वर्ण-पदक अपनी झोली में भर लिया। पुराना विश्व रिकार्ड कायम रखने वाले अमरीकी खिलाड़ी होलजर ने रजत पदक जीता और जापानी खिलाड़ी नाकामुरा रेइको ने तीसरे स्थान पर हक जताया।
100 मीटर पुरुष बटरफ्लाई के फाइनल में अमरीकी खिलाड़ी फेल्पस ने स्वर्ण-पदक जीता, जो वर्तमान ऑलंपिक में उन का 7वां स्वर्ण-पदक है। सर्वीया के खिलाड़ी कविक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लौट्रस्टेन अगल-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहें।
800 मीटर महिला फ्री-स्टाइल के फाइनल में 19 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी अडलिंगटन ने स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। अब तक उन्होंने वर्तमान ऑलंपिक में 400 मीटर व 800 मीटर फ्री-स्टाइल के स्वर्ण-पदक जीते हैं। इटली की खिलाड़ी फिलिपी और डेनमार्क की खिलाड़ी लोट फ्रिस अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
20 किलोमीटर पुरुष पैदल चाल में रूसी खिलाड़ी बोर्छिन ने स्वर्ण-पदक जीता। पूर्व ऑलंपिक चैंपियनशिप व विश्व चैंपियनशिप एक्वाडोर के खिलाड़ी पेरेस ने रजत पदक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टालेनट ने कांस्य पदक जीता।
50 मीटर पुरुष फ्री-स्टाइल के फाइनल में ब्राजिल के खिलाड़ी सिएलो फिलहो सेसार ने स्वर्ण-पदक जीता और ऑलंपिक रिकार्ड भी तोड़ा। फ्रांस के खिलाड़ी लेवोक्स व बेरनार्ड अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहें।
25 मीटर पुरुष रेपिड पिस्टोल निशानेबाजी के फाइनल में उक्रेन के खिलाड़ी पेटरिव ने स्वर्ण-पदक जीता। मशहूर जर्मन खिलाड़ी, तीन बार ऑलंपिक के चैंपियनशिप राल्फ स्छुमेन ने रजत पदक और अन्य जर्मन खिलाड़ी क्रिस्टिना रेत्स ने कांस्य पदक जीता।
व्यक्तिगत महिला बेडमिंटन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी चांग निंग ने अन्य चीनी खिलाड़ी शे शिंग फांग को हराकर स्वर्ण-पदक बटोरा। वह ऑलंपिक के इतिहास में पहली खिलाड़ी है, जिन्होंने व्यक्तिगत महिला बेडमिंटन की चैंपियनशिप की रक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह वर्ष 2000 सिडनी ऑलंपिक के बाद चीनी बेडमिंटन टीम का लगातार तीन ऑलंपिक चैंपियनशिप है। इंडोनेशिया की खिलाड़ी युलिएंटी ने कांस्य पदक जीता।
पुरूष स्कीट शूटिंग की प्रतियोगिता में अमरीकी खिलाड़ी हेंकोक ने स्वर्ण-पदक जीता, जो इस इवेंट में अमरीका का दूसरा स्वर्ण-पदक है। नार्वे के खिलाड़ी ब्रोवोल्ड और फ्रांसीसी खिलाड़ी टेलास अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहें।
16 अगस्त को क्नोयिंग प्रतियोगिता के पहले दिन में नार्वे ने पुरूष सिंगल स्कलज की स्वर्ण जीता, चेक ने रजत व न्यूजीलैंड ने कांस्य पदक जीता। रूमानिया की खिलाड़ियों ने डबल स्कलज का स्वर्ण अपने हाथ में लिया, चीनी खिलाड़ियों ने महिला डबल स्कलज का रजत पदक और बेलारूस ने कांस्य पदक को अपनी झोली में भरा। न्यू जीलैंड की जुड़वा बहन ने महिला डबल क्नोयिंग का स्वर्ण पदक जीता, जर्मनी ने रजत पदक और ब्रिटेन ने कांस्य पदक जीता। 48 किलो महिला फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनलों में कनाडा ने स्वर्ण पदक, जापान ने रजत पदक जीता। 55 किलो महिला फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में जापान ने स्वर्ण पदक जीता और चीनी खिलाड़ी श्यू ली ने रजत पदक जीता। बल्गारिया ने महिला सिंगल क्नोयिंग का स्वर्ण पदक जीता. पुरूष डबल स्कलज फाइनल में आस्ट्रेलिया ने स्वर्ण पदक जीता। उधर पुरूष डबल स्वीप क्नोयिंग ने स्वर्ण पदक अपने हाथ में लिया. ब्रिटेन टीम ने पुरूष चार स्वीप क्नोयिंग के स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। (ललिता)