2008-03-20 16:16:31

हांगकांग का परिचय

29वें ऑलंपियाड के घुड़सवारी मैच चीन के हांगकांग में आयोजित होगें। मैच हांगकांग खेल विश्वविद्यालय , शाथ्येन घुड़सवारी स्थल , श्वांगव्यूह गांव क्लब और हांगकांग कोल्फू स्थल में आयोजित होगें। चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र होने के नाते, हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्रों में से एक है और साथ ही पूर्वी एशियाई क्षेत्र का केंद्र भी है। हांगकांग में वार्षिक औसत तापमान लगभग 23 सेन्टीग्रेड रहता है। हांगकांग आने पर आप वाणिज्य सभ्यता की विभिन्न सुविधाओं का उपभोग कर सकेंगे। हांगकांग शॉपिंग का स्वर्ग भी माना जाता है, जहां अधिकांश सामान पर कर वसूली नहीं की जाती है।

हांगकांग पुराने चीन के चिन राजवंश से ही चीन की प्रादेशिक भूमि माना जाता रहा है। 19 शताब्दी के मध्य के छिन राजवंश में हांगकांग ब्रिटेन का उपनिवेश बन गया।वर्ष 1997 की पहली जुलाई को हांगकांग पुनः चीन लोक गणराज्य की गोद में वापस लौटा।

चीन ने हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाएं की नीति लागू करने का वचन दिया । हांगकांग एशिया का प्रमुख वित्त, सेवा व उड्डयन केंद्र भी है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040