वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह के लिए चौथी बार रिहर्सल आयोजित

2022-01-28 14:41:03

वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह के लिए चौथी बार रिहर्सल आयोजित_fororder_news6

चीनी चंद्र पंचांग के अनुसार 1 फरवरी को नये साल की शुरूआत है, जो वसंत त्योहार माना जाता है। वसंत त्योहार की पूर्व संध्या पर टीवी पर भव्य सांस्कृतिक समारोह देखना आम चीनी लोगों की आदत बन चुकी है।

27 जनवरी को चाइना मीडिया ग्रुप ने 2022 वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह के न्यूज ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार 2022 सांस्कृतिक समारोह में 5जी प्लस 4के और 8के प्लस एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। समारोह में पहली बार 720 डिग्री डोम स्पेस बनाने के लिए एलईडी स्क्रीन का उपयोग किया जाएगा। अब वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह के लिए चौथी बार रिहर्सल आयोजित हुई।

1983 से, हर साल वसंत त्योहार की पूर्व संध्या पर चीन के सीसीटीवी (2018 में चाइना मीडिया ग्रुप का नाम बदला गया) ने एक भव्य सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया है। पूरा परिवार वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह देखने और पकौड़े आदि खाने के लिए एक साथ बैठता है, जो चीनी वसंत महोत्सव की सांस्कृतिक परंपरा में से एक बन गया है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम