शीतकालीन ओलंपिक में चीनी एथलीटों की संख्या इतिहास में सबसे ज्यादा होगी

2022-01-28 17:15:34

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल का कल गठन हुआ। इस साल चीन के इतिहास में सबसे ज्यादा एथलीट शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 28 जनवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल के गठन पर बधाई दी।

बताया जाता है कि चीनी दल में 176 एथलीटों सहित कुल 387 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रवक्ता चाओ ने कहा कि चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल में एथलीटों की औसत उम्र 25.2 वर्ष है, जिनमें तिब्बती, उईगुर आदि 9 अल्पसंख्यक जातियों के 20 एथलीट भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इधर के दिनों में विदेशी खेल प्रतिनिधि पेइचिंग पहुंचते रहे हैं। मेजबान देश की हैसियत से चीन विभिन्न देशों के खेल प्रतिनिधिमंडलों की पूरी सेवा करेगा। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि विश्व के विभिन्न देशों के एथलीट पेइचिंग में इकट्ठा होकर एक साथ आईस खेलों का नया युग शुरू करेंगे, और लोगों के बीच एकता और मैत्री को प्रगाढ़ करेंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम