चीन ने वर्ष 2021 चीनी अंतरिक्ष कार्य श्वेत पत्र जारी किया

2022-01-28 14:37:43

चीन ने वर्ष 2021 चीनी अंतरिक्ष कार्य श्वेत पत्र जारी किया_fororder_news4

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 28 जनवरी को वर्ष 2021 चीनी अंतरिक्ष कार्य श्वेत पत्र जारी किया ।इसमें वर्ष 2016 से चीनी अंतरिक्ष कार्य की मुख्य प्रगति और भावी पाँच सालों के मुख्य कार्यों का परिचय दिया गया है।

इस श्वेत पत्र में कुल छह मुख्य भाग हैं  ,जिसमें अलग-अलग तौर पर अंतरिक्ष शक्ति के निर्माण के अभियान ,अंतरिक्ष तकनीक व व्यवस्था के विकास ,अंतरिक्ष प्रयोग व्यवसाय के विकास ,अंतरिक्ष विज्ञान के अनुसंधान व अध्ययन ,अंतरिक्ष कार्य प्रबंधन के आधुनिकीकरण और अंतरिक्ष क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सहयोग की नयी स्थिति तैयार करने जैसे विषयों का व्याख्यान किया गया है।

इस श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन हमेशा अंतरिक्ष कार्य विकास को देश की समग्र विकास रणनीति का एक अहम अंग मानता रहा है और हमेशा शांतिपूर्ण उद्देश्य से बाहरी अंतरिक्ष की खोज और प्रयोग करता है ।

श्वेत पत्र में कहा गया कि वर्ष 2016 से चीनी अंतरिक्ष कार्य सृजनात्मक विकास के एक्सप्रेसवे में दाखिल हुए हैं । अगले सालों में चीन चौतरफा तौर पर अंतरिक्ष शक्ति के निर्माण का नया अभियान चलाएगा ।

श्वेत पत्र में कहा गया कि चीन विभिन्न देशों के साथ बाहरी अंतरिक्ष के वैश्विक शासन में भाग लेगा और आदान प्रदान व सहयोग जारी रखेगा ताकि मानवता की प्रगति के लिए नया और अधिक बड़ा योगदान दिया जाए (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम