चीन अफ्रीका संबंधों पर शी की बात

2021-11-28 18:21:59

29 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग में वीडियो के जरिये चीन अफ्रीका सहयोग मंच की मंत्री स्तरीय बैठक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और भाषण देंगे ।चीन अफ्रीका सहयोग फिर एक नयी मंजिल पर पहुंचेगा ।इधर के कुछ सालों में शी कई मौकों पर चीन अफ्रीका संबंधों की चर्चा कर चुके हैं ।

जून 2020 में कोविड महामारी के मुकाबले के लिए चीन अफ्रीका विशेष शिखर बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में शी चिनफिंग ने चार सूत्रीय सुझाव पेश किये और वादा किया कि चीन के कोविड रोधी वैक्सीन के अनुसंधान और विकास के बाद सबसे पहले अफ्रीकी देशों को लाभ मिलेगा ।

मार्च 2013 में राष्ट्रपति बनने के बाद शी चिनफिंग की पहली विदेश यात्रा अफ्रीका की थी। तंजानिया की यात्रा में उन्होंने बताया कि चीन और अफ्रीका संबंधों की मूल विशेषता सच्ची मित्रता,पारस्परिक सम्मान ,समानता ,पारस्परिक लाभ और समान विकास है ।एक-दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े सवालों पर हम हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करते हैं ।

आगामी मंत्री स्तरीय सम्मेलन में चीन नये युग में चीन-अफ्रीका के साझे भविष्य पर महत्वपूर्ण नीतियों पर प्रकाश डालेगा और अगले तीन साल में सहयोग बढ़ाने के महत्वपूर्ण कदम घोषित करेगा। इससे चीन अफ्रीका संबंध उज्जवल होंगे ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम