चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 23 नये मामले

2021-11-28 16:45:14

चीनी चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग द्वारा 28 नवंबर को जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 23 नये मामले सामने आये, जिनमें 3 स्थानीय मामले(युन्नान प्रांत में 2, ल्याओ निंग प्रांत में 1) हैं।

उसी दिन, 47 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हो गए और 1,974 करीबी संपर्कों को चिकित्सा निगरानी से मुक्त कर दिया गया।

अब चीन की मुख्य भूमि में कुल 785 सक्रिय मामले बने हुए हैं और 32,830 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं।

उधर हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कोरोना के कुल 29,079 मामलों की रिपोर्ट मिली है।

अंजली

रेडियो प्रोग्राम