चीनी पीएम ने 13वें एशिया यूरोप शिखर सम्मेलन की अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया

2021-11-27 16:48:06

चीनी पीएम ने 13वें एशिया यूरोप शिखर सम्मेलन की अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया_fororder_yang-22

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 नवम्बर की रात को पेइचिंग के जन वृहद भवन में 13वें एशिया यूरोप शिखर सम्मेलन की अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विभिन्न देशों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक वीडियो के रूप में बुलायी गयी। कंबोडिया के प्रधानमंत्री होंगसन ने अध्यक्षता की।

बैठक में चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि एशिया-यूरोप सम्मेलन एशिया और यूरोप के बीच सबसे बड़ा पैमाने वाला सरकारों के बीच मंच है, जो अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों में अहम भूमिका अदा कर सकता है। हाल में एशिया और यूरोप के देशों को महामारी रोधी की चुनौती और आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने के अहम मुद्दों का सामना करना है। हम सब को मुसीबतों को पराजित करने का विश्वास और साहस होना चाहिए, साथ ही हमें एकजुट होकर सहयोग भी करना चाहिए। अगले साल आरसीईपी का समय पर प्रभावी होगा, जो क्षेत्रीय आर्थिक पुनरुत्थान के लिए नयी प्रेरणा शक्ति दे सकेगा।

ली खछ्यांग ने बताया कि एशिया और यूरोप के विभिन्न देशों के भिन्न भिन्न इतिहास और संस्कृतियां हैं। कई सवालों पर अलग राय होना भी सामान्य है। अहम बात यह है कि सब को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए, समानता से एक दूसरे का व्यवहार करना चाहिए और मतभेदों को अलग रखकर समानता की खोज करनी चाहिए। हम सब यूएन के केंद्र वाले अंतर्राष्ट्रीय तंत्र की रक्षा करनी चाहिए और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सिद्धांत पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों की रक्षा करनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय गर्म मसलों का निपटारा करते समय हमें बहुपक्षवाद का समर्थन कर राजनीतिक हल को कायम रखना चाहिए।

ली खछ्यांग ने जोर किया कि उन्हें विश्वास है कि एशिया और यूरोप के विभिन्न देशों के उभय प्रयास से हम अवश्य ही महामारी की रोकथाम कर सकेंगे, आर्थिक पुनरुत्थान को साकार कर सकेंगे और विश्व की शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि की रक्षा कर सकेंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम