अफ़गान वित्तीय प्रणाली का पतन शायद कई महीनों के भीतर होगा

2021-11-24 17:11:02

अफ़गान वित्तीय प्रणाली का पतन शायद कई महीनों के भीतर होगा_fororder_bi-2

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने 22 नवंबर को एक रिपोर्ट जारी कर यह चेतावनी दी कि बैंक जमा में कमी, गैर-निष्पादित ऋण दरों में वृद्धि और अपर्याप्त तरलता के कारण, अफगानिस्तान में वित्तीय प्रणाली कुछ महीनों के भीतर ध्वस्त हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार अगर अफ़गान बैंक की व्यवस्था ध्वस्त होती है, तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान और नकारात्मक सामाजिक असर पड़ेगा। अफगानिस्तान की वित्तीय और बैंक भुगतान प्रणाली अराजकता में है। अफगानिस्तान की सीमित उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और बैंकिंग प्रणाली को ढहने से रोकने के लिए बैंक रन को शीघ्रता से हल किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि अफगान केंद्रीय बैंक के पास विदेशों में करीब 10 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है। उन में अधिकतर संपत्ति अमेरिका में रखी जाती है। 15 अगस्त को तालिबान ने राजधानी काबुल में प्रवेश करके इस का नियंत्रण किया। इस के बाद अमेरिका ने अपने देश में अफगान केंद्रीय बैंक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। जिससे अफ़गानिस्तान की वित्तीय और बैंक भुगतान प्रणालियों पर बड़ा दबाव डाला गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम